सबसे लोकप्रिय व ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है हिंदी

कुछ अंग्रेजी मानसिकता के लोग यह कह कर भ्रमित कर रहे हैं कि अब बिना अंग्रेजी जाने भारतीयों का कोई भविष्य नहीं है. यह कहना मूर्खता पूर्ण व हास्यास्पद है तथा यथार्थ इसके विपरीत है. हिंदी विश्व की सबसे लोकप्रिय व ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है. यह बात 2015 के एक शोध विवरण से सामने आई है.