Tag: राजधारी










पूर्व मंत्री राजधारी ने क्षेत्रीय जन सम्पर्क के बाद बताया कि सरकारी धान की खरीदारी अभी तक प्रारम्भ न होने से किसान अपना धान औने-पौने कीमत पर व्यापारी को बचेने पर मजबूर है. गांवों में व्यापारी किसान का धान उधार तथा कीमत में प्रति क्विंटल 300 रुपये से 400 रुपये तक की कमी करके खरीद रहे है. जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है.




