Tag: रंगोली
बाराचंवर ब्लाक अंतर्गत डॉ.राम मनोहर लोहिया डिग्री कॉलेज में राष्ट्रभक्ति से संबंधित पेंटिंग तथा रंगोली प्रतियोगिता हुई. उसमें छात्र-छात्राओं ने अपने अपने अंदाज में शहीदों को श्रद्धांजलि दी. पेंटिंग में बीए भाग दो की पूजा चौहान प्रथम, प्रिया यादव द्वितीय तथा सुप्रिया सिंह तृतीय रही, जबकि रंगोली में सुप्रिया सिंह बीए भाग एक प्रथम, रंजना, रंभा तथा खुशबू राज द्वितीय स्थान पर रही.