प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री व नगर विधायक दयाशंकर सिंह के विशेष प्रयास से जिले के करीब एक दर्जन से अधिक परियोजनाओं को शासन ने स्वीकृत कर दिया है. इसमें स्पर, तटबंध, पक्का घाट व पुनरुद्धार के साथ ही नगर से सटे माल्देपुर में डाल्फिन व्यू प्वाइंट का भी निर्माण होना है.