Tag: यूपी चुनाव-2022
समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री नारद राय को 76356 मत मिले. बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी शिवदास प्रसाद वर्मा को 9936 तथा कांग्रेस के ओमप्रकाश तिवारी को 2136, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अजय पुत्र केदार को 512, स्वदेश जनसेवक पार्टी के अजय पुत्र राजनारायण को 272 , विकासशील इंसान पार्टी के प्रत्याशी जितेंद्र तिवारी को 3857, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के प्रकाश कुमार को 233, ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रत्याशी शमीम खान को 682,वंचित समाज इंसाफ पार्टी के शंकर राम रावत को 234, लोक जनशक्ति पार्टी के सागर सिंह को 344 तथा निर्दलीय प्रत्याशी अर्जुन कुमार को 380, धर्मेंद्र कुमार को 700 तथा रमाशंकर तिवारी को 813 मत मिले हैं. 1048 लोगों ने नोटा का इस्तेमाल किया है.
बांसडीह विधानसभा क्षेत्र से विपक्ष के नेता रामगोविंद चौधरी 12402 मतों से पीछे हो गए हैं. रामगोविंद चौधरी को 59944 मत मिले जबकि जबकि केतकी सिंह को 72346 मत मिले हैं. रसड़ा विधानसभा क्षेत्र से बसपा के प्रत्याशी उमाशंकर सिंह को 72977 जबकि सुभासपा के महेंद्र चौहान को 68206 मत मिले हैं. बेल्थरारोड से भाजपा के छट्ठू राम को 70492 मत जबकि हंशु राम को 75538 मत मिले हैं. बैरिया से संसदीय कार्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला काफी मतों से पीछे हो गए हैं.
बलिया जिले में सबसे पहले सिकंदरपुर विधान सभा सीट का परिणाम ही घोषित होगा. इस विधान सभा क्षेत्र के कुल 353 ईवीएम की गिनती 26 चक्र में पूरी हो जाएगी. उसके बाद फेफना सीट के 375 ईवीएम की गिनती 27 चक्र में, बैरिया के 399 ईवीएम की गिनती 29 चक्र में , बलिया नगर के 407 ईवीएम की गिनती 30 चक्र में, बेल्थरारोड के 420 ईवीएम की गिनती 30 चक्र में , रसड़ा के 426 ईवीएम की गिनती 31 चक्र में और बांसडीह के 448 ईवीएम की गिनती 32 चक्र में खत्म होगी.
सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने रामगोविंद चौधरी के लिए वोट मांगा और कहा कि बांसडीह से हमें संतोष तब होगा जब रामगोविंद चौधरी 70 हजार मतों से आप लोग जिताओगे. राजभर ने वाराणसी में स्वयं के उपर हमले की चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा मेरी हत्या कराना चाह रही है पर आप घबराइए नहीं मेरे मरने के बाद भी अरविंद राजभर आपकी सेवा के लिए तैयार है.
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जनपद में मतदान प्रतिशत बहुत ही कम है जो लगभग 54% हैं. उन्होंने बताया कि इस बार 80 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों और दिव्यांग लोगों के लिए घर पर भेज कर मतदान करने की व्यवस्था थी जिनमें से 80 वर्ष से अधिक 483 लोगों ने वोट डाला. जबकि दिव्यांग लोगों में 204 लोगों ने वोट डाला. कुल 687 लोगों ने वोट डाला.
किसान खेती के लिए जितना बिजली का उपयोग करेगा उसका बिजली बिल माफ रहेगा. गरीब की बेटियों की शादी के लिए अब एक लाख रूपया दिया जाएगा. विधवा विकलांग पेंशन पन्द्रह सौ मिलेगा. एससी एसटी ओबीसी प्रमाण पत्र लेने के लिए जो दिक्कत परेशानी थी. सरकार ने इसे संज्ञान में लेते हुए कार्य किया है.अब आप जिस दिन एप्लीकेशन देंगे उसके 15 दिन के भीतर प्रमाण पत्र आपको मिल जाएगा.