कोतवाली क्षेत्र के कोप निवासी उमाशंकर यादव (34) पुत्र स्व. हरिहर यादव नि सब्जी से संबंधित किसी कार्य करने मंडी परिसर में गया हुआ था और वहां लघुशंका करने के लिए जैसे ही मंडी परिसर के मैदान में पहुंचा वहां पहले से ही हाईटेंशन का तार टूटकर लटक रहा था जिसका ध्यान उसने दिया नहीं और उसके चपेट में आकर झुलस गया. लोगों ने बांस के सहारे उसे विद्युत तार से अलग कर अस्पताल पहुंचाया.