सांकेतिक चित्र

बिजली का करंट लगने से युवक की मौत

रुदल चौरसिया (45)वर्ष पुत्र राम आशीष चौरसिया निवासी दुर्जनपुर राजमिस्त्री का कार्य करता था. वर्तमान में बैरिया थाना क्षेत्र के पासवान चौक नई बस्ती कोटवा मोड़ पर रह रहा था.

बेल्थरारोड में आज: एसडीएम ने सुनी शिकायत, ट्रेन से कटकर युवक की मौत, डाक्टर को मिली धमकी

वाराणसी भटनी रेलवे ट्रेक पर सोनाडीह ढाल के समीप शनिवार को एक युवक ट्रेन से कटकर मौत हो गई. ग्रामीण की सूचना पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकिन पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. शव की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है.

बाइक व पिकअप की टक्कर में एक युवक की मौत, दूसरा घायल

जानकारी के अनुसार सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के झोरीडीह गांव निवासी राजेंद्र चौहान (35 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय बलिराम चौहान व आकाश चौहान (16 वर्ष) पुत्र अजय चौहान एक ही बाइक से कौड़िया बनकटा में किसी मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे.

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, युवक की मौत से घर में मचा कोहराम

जानकारी के अनुसार प्रतिदिन की भांति वह रात में ड्यूटी करने के बाद अपने रूम में सोए हुए थे. सुबह उनका शव कमरे में मृत अवस्था में पाया गया. घटना की जानकारी मिलने पर उनका छोटा भाई अतुल प्रकाश सिंह सगे संबंधियों के साथ वाराणसी के लिए रवाना हो गए. समाचार लिखे जाने तक उनका शव पोस्टमार्टम के बाद वाराणसी पैतृक आवास मनियर के लिए चलने की सूचना प्राप्त हुई है.

सांकेतिक चित्र

मांझी रेल पुल पर ट्रेन से कटकर एक युवती और युवक की मौत

बकुल्हा स्टेशन मास्टर पी0आर0 पटेल ने बताया कि अप सद्भावना एक्सप्रेस लगभग डेढ़ बजे माझी की तरफ से आई है. संभवत उसी ट्रेन से दोनों युवक, युवती कट गए हैं. जबकि एसएचओ शिव शंकर सिंह ने बताया कि दोनों के पास तलाशी लेने पर पहचान का कोई प्रमाण पत्र उनके जेब से नहीं मिला है. इससे लगता है कि दोनों ने आत्महत्या कर ली है.

सांकेतिक चित्र

संपत्ति बंटवारे को लेकर हुई मारपीट में युवक की मौत

बलिया. जनपद के चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के गांव रामपुर चित में संपत्ति के बंटवारे को लेकर दो चचेरे भाई मिलकर एक भाई को लाठी-डंडे व राड से पीटकर मौत की नींद सुला दिए। सूचना …

बाइक की टक्कर लगने से एक युवक की मौत 

बांसड़ीह, बलिया. बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के विद्याभवन नारायणपुर में आमने सामने बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत  जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में हो गई. वहीं एक महिला समेत दो गम्भीर …

सांकेतिक चित्र

बांसडीह: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत

मामले की जांच में जुटी बांसडीह थाना प्रभारी राजीव मिश्रा ने बताया युवक पैरालिसिस का शिकार था. और बहुत दिनों से बीमार चल रहा था. शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण स्पष्ट हो पाएगा.

सांकेतिक चित्र

सड़क दुघर्टना में एक युवक की मौत

जजौली गांव के समीप पहुंचे सामने से जा रही बोलेरो को ओवरटेक करने लगे वे जैसे ही ओवरटेक करके आगे बढ़े तभी अचानक विपरीत दिशा से स्कॉर्पियो तेज गति से आ गई जिससे कि बोलेरो व स्कॉर्पियो के बीच बाइक के आ जाने से भीषण टक्कर हो गई, जिसमें दबकर दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर इकट्ठा लोगों ने पुलिस को सूचना देने के तत्काल बाद दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया, जहां से डॉक्टर ने राजन को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया,

मोटरसाइकिल और ट्रक की भिड़ंत में एक युवक की मौत

सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेज दिया. दूसरे युवक को दूर जा गिरने से हल्की चोट लगी जिसे स्थानीय लोगो ने अस्पताल पहुंचाया. जहां उसकी हालत ठीक है. पुलिस ने ट्रक को सहतवार में पकड़ लिया है.

फुटबाल मैच देखने गये युवक की अचानक से हुई मौत

कटराई गांव निवासी 25 वर्षीय धनु गुप्ता रविवार को गांव के समीप समाधीबारी में फुटबाल मैच देखने के लिए गया था. गांव के बच्चे फुटबाल खेल रहे थे.
वह मैदान के बाहर एक पोल पकड़ कर खड़ा था. अचानक जमीन पर गिरकर बेहोश हो गया. सूचना पर पहुंचे स्वजन उसे प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी चिकित्सक के पास ले जा रहे थे, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. युवक की इस तरह अचानक मौत से हर कोई अवाक रह गया. स्वजन में कोहराम मच गया.

news update ballia live headlines

जंगली सूअर के काटने से युवक की हो गई मौत

गांव का 25 वर्षीय मनु पासवान अपने घर के बगल में नल पर स्नान कर रहा था. तभी जंगली सुअर पहुंच गया और मनु पर हमला कर दिया. युवक गिरकर छटपटाने लगा. ग्रामीणों को देख सुअर भाग गया. परिजन उसे सदर अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

हल्दी थाना क्षेत्र के पण्डितपुरा निवासी अविनाश पांडे(18) पुत्र मृत्युंजय पांडे उर्फ टुनटुन बलिया से अपने गांव जा रहे थे तभी उदयपूरा ढाले के सामने अचानक किसी अज्ञात वाहन से टकराने के कारण अपनी बुलेट यूपी 60 एयू 0707 से गिरकर बुरी तरह घायल हो गए. इसकी जानकारी किसी ने थानाध्यक्ष दुबहर को सूचना दी.

बांसडीह में जिलाबदर अपराधी को पुलिस ने उसके घर से किया गिरफ्तार, सिकंदरपुर में करंट लगने से युवक की मौत

पकड़ी थाना क्षेत्र के पूर गांव में करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर है. मिनी सिंह (34) पुत्र रणधीर सिंह हार्वेस्टर चलवाते थे, जिस पर राजा राम पुत्र हीरा चालक था. पकड़ी गांव में ही धान की कटाई के दौरान हार्वेस्टर गीली मिट्टी में फंस गया. वर

पूजा के दौरान टेंट के पाइप में करंट उतरने से युवक की मौत

नगवा गांव के हरलाल छपरा में काली मंदिर पर पूजा के लिए पहले से ही पंडाल लगाया गया था. गांव की महिलाएं गुरुवार की शाम पूजा कर रही थी. हर लाल छपरा निवासी अंजनी पाठक उम्र 21 साल पुत्र रामजी पाठक अपने घर की महिलाओं के साथ काली मंदिर गए हुए थे.

सांकेतिक चित्र

कठौड़ा गांव में गोली लगने से युवक की मौत

सिकंदरपुर नगर के मुहल्ला मिल्की निवासी माया कुमारी राय पत्नी स्वर्गीय सुदामा तिवारी को कोई औलाद नहीं है. उन्होंने सुल्तानपुर से गोद लेकर एक बच्चे को लाई थी, जिसका नाम सिद्धार्थ उर्फ लखन रखा. मायादेवी सितंबर 2020 से ही कठौड़ा निवासी अपने भाई सिद्धेश्वर राय के यहां रहने लगी.

सांकेतिक चित्र

नगरा के देवकली गांव के युवक की जहीरीला पदार्थ खाने से मौत

नगरा,बलिया. नगरा थाना क्षेत्र के देवकली गांव के 24 वर्षीय युवक की बुधवार की रात जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर ही गुरुवार की सुबह उसका …

तीन दिन में भी नगरा पुलिस नहीं करा सकी शव की शिनाख्त

नगरा,बलिया. नगरा थाना क्षेत्र के देवरिया गांव में नहर के किनारे मिले अज्ञात युवक के शव की शिनाख्त तीन दिन बाद भी पुलिस नहीं कर पायी है. शव की शिनाख्त और घटना की खुलासे …