नेपाल से कानपुर जा रही तस्करी की 44 सौ किलो सुपारी लदे ट्रक को मोतिहारी कस्टम टीम ने सीवान मलमलिया से पीछा कर जब्त किया. इसके अलावे छह सौ किलो धान व मक्का भी जब्त कर बलिया के चालक लालू प्रसाद व सह चालक कन्हैया को हिरासत में लिया गया है.
हर साल की भांति इस साल भी हज़ारो उत्साही दर्शकों के बीच नगर पालिका परिषद बलिया द्वारा चेतक प्रतियोगिता का आयोजन गुरुवार को ददरी मेला में कराया गया, जिसमें देवरिया के जितेंद्र सिंह के घोड़े ने अपने प्रतिद्वंदियों को पछाड़ते हुए ददरी के चेतक का ताज हथिया लिया.
मुजफ्फरपुर में आयोजित कराटे प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा पदक सनबीम स्कूल अगरसंडा टीम को प्राप्त करने का गौरव हासिल हुआ है. इस उपलब्धि पर सनबीम स्कूल पर प्रतिभागियों का बृहस्पतिवार को सम्मान समारोह आयोजित किया गया.
error: Content is protected !!
बलिया लाइव पर अपना विज्ञापन देने के लिए यह FORM भर कर भेज दें. हम आपसे संपर्क कर लेंगे.