मृदा परीक्षण के लिए जिले के 170 गांवों से लेंगे नमूने, बेहतर उत्पादन के लिए कृषि विभाग प्रयासरत

कृषि विभाग की ओर से खरीफ सीजन में बेहतर उत्पादन की दिशा में नई पहल करते हुए मृदा (मिट्टी) परीक्षण की तैयारी शुरू कर दी गयी है.

शुरुआत में ही खोट दिख जाये तो अंजाम क्या होगा

शुरुआत में ही खोट दिख जाये तो अंजाम क्या होगा

सीयर में उच्च श्रेणी की पैथालोजी कक्ष के नए निर्माण में धांधली  

मिट्टी की जगह भरा गया कचरा, जिम्मेदार मौके से नदारत

जब हम मिट्टी बना नहीं सकते हैं तो जला क्यों रहे हैं, किसी भी तरह खेतों में आग ना लगाएं- कृषि रक्षा अधिकारी

गोष्ठी में मुख्य अतिथि जिला कृषि रक्षा अधिकारी श्रीमती प्रियंवदा ने मिट्टी की रक्षा के विषय में बताया कि अभी रवि की खेती की कटाई हो रही है. कुछ किसान कटाई के बाद खेतों में गेहूं के डंठल जला देते हैं. जिसमें जमीन भी जल जाती है. उस की उर्वरा शक्ति प्रभावित होती है. आप लोगों को यह पता होना चाहिए कि विज्ञान इतना आगे बढ़ गया है बावजूद इसके किसी भी प्रयोगशाला में 100 ग्राम मिट्टी बनाई नहीं जा सकते.