Tag: महिला
महिला के देवर की तहरीर पर पुलिस अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर मामले की छानबीन में जुट गई. नवादा निवासी सविता देवी 35 वर्ष पत्नी हरिश्चंद्र अपने घर की चार महिलाओं के साथ टहलने गई थी. महिला टहल कर वापस घर आ रही थी घर से तीस मीटर की दूरी पर अंधेरे में पीछे से किसी ने गोली मार दी जो गोली सविता देवी की पीठ पर जा लगी. गोली लगते ही आसपास की महिलाएं कुछ समझ पाती है तब तक सविता जमीन पर गिर पड़ी.
रामपुर मशरीक गांव के कटान विस्थापित एक दर्जन परिवार छपरा सारीब ग्राम सभा में बसे हैं. इसी बस्ती निवासी बली यादव के घर अज्ञात कारणों से आग लग गई. जो तेज पछुआ हवा की वजह से विकराल रूप धारण करते हुए आसपास की झोपड़ियों को अपनी जद में ले लिया. जब तक लोग कुछ समझ पाते तथा आग पर काबू पाने का प्रयास करते. तब तक आग ने बली यादव,सुदर्शन यादव,संतोष यादव तथा कमलेश यादव की एक दर्जन झोपड़ियों को अपने जद में लेकर सामान सहित राख कर दिया.
स्वास्थ्य मेला का शुभारम्भ मुख्य अतिथि तथा भाजपा जिलाध्यक्ष जय प्रकाश साहू ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करने के पश्चात फीता काटकर किया. मुख्य अतिथि श्री साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चाहते हैं कि हमारा देश स्वस्थ, संपन्न व विकसित बने, किंतु यह तभी संभव है, जब जनता जनार्दन का सकारात्मक सहयोग मिले.
महिला के पर्स में दो पासबुक दो आधार कार्ड 6000 रुपये नकद और एक मोबाइल फोन था. घर जाकर रोती बिलखती महिला ने घटना की जानकारी अपने परिवार के लोगों को दी तो महिला का पति अर्जुन यादव लालगंज पुलिस चौकी में जाकर घटना की जानकारी दी और आज गुरुवार को तहरीर भी दे दी है. घटनास्थल के इर्द-गिर्द के ग्रामीणों ने बताया कि पिछले चार-पांच माह से आए दिन बाजार से वापस लौट रहे लोगों जिसमें खासकर महिलाओं को बदमाश निशाना बनाते हैं और उनका मोबाइल रुपये, कान व गले में के सोने चांदी के आभूषण बाइक सवार बदमाश बेखौफ छिनैती कर ले रहे हैं.
सहतवार नगर पंचायत के वार्ड नंबर दो निवासी लाल मुन्नी देवी 65 वर्ष पत्नी स्वर्गीय रामा शंकर तुरहा बुधवार की शाम को कही से अपने घर वापस लौट रही थी. घर से लगभग दो तीन सौ मीटर दूर थी कि रास्ते में आदर्श स्कूल के पास तेज गति से आ रही मोटरसाइकिल ने धक्का मार दिया. आनन-फानन में आसपास के लोग घायल महिला को एंबुलेंस से बलिया अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान रात्रि में 2 बजे के करीब डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया है.