सिकंदरपुर चौकी प्रभारी को एसपी का प्रशस्ति पत्र

महावीरी झंडा के जुलूस को शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने में दिए गए सहयोग के लिए सीओ श्यामदेव ने चौकी प्रभारी सरफराज खांन को एसपी द्वारा प्रदत्त प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया.

गोड़ऊ, धोबऊ लोक नृत्य के साथ जलवा बिखेरा

बिल्थरारोड नगर का प्रसिद्ध ऐतिहासिक महावीरी झण्डा जुलूस मंगलवार को अपराह्न 2 बजे बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ निकाला गया. जुलूस मे हाथी, घोड़े, ऊॅट व अनेक नयनाभिराम झाकियां, लोक नृत्य, डीजे की धुन पर युवाओं की टोली, विभिन्न अखाड़ेदारों द्वारा हैरतअंगेज कारनामे लोगो के आकर्शण का केन्द्र रहा.

जॉर्ज पंचम की ताजपोशी के विरोध में निकला महावीरी झंडा जुलूस

जंगे आजादी में युवाओं के योगदान, छात्र शक्ति राष्ट्र शक्ति की बानगी है बलिया का महावीरी झंडा जुलूस. ऐतिहासिक सांस्कृतिक धरोहर पांडुलिपि संरक्षण मिशन के जिला समन्वयक शिवकुमार सिंह कौशिकेय ने बताया कि ब्रितानी गुलामी के अमंगल को मिटाने के लिए प्रथम बलिदानी मंगल पांडेय की धरती पर उनकी बगावत के 52 साल बाद जॉर्ज पंचम की ताजपोशी के विरोध में महावीरी झंडा जुलूस की शुरुआत हुई थी.