बीते 17 जून को बेल्थरारोड नगर की नीतू नामक एक महिला अस्पताल में रोगी पर्ची जारी कराकर किसी चिकित्सक से चेकप कराया था, चिकित्सक ने खून जांच के लिए लिख दिया. उक्त महिला जब अस्पताल के पैथालोजी कक्ष में खून जांच कराने पहुंची तो चिकित्सक की पर्ची देख लैब टेक्निशियन ने 30 रुपये की मांग की थी, पैसा न देने पर टेक्निशियन ने पर्ची को फेक दिया था.