
Tag: मतदान




नगर निकाय चुनाव: मतदान से 48 घंटे पूर्व से बंद रहेंगी शराब की दुकाने
बलिया. नगर निकाय चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए मतदान से 48 घंटे पूर्व से मतदान की समाप्ति तक तथा मतगणना शुरू होने से एक दिन पूर्व की शाम 6 बजे से मतगणना की समाप्ति के दिनांक को रात्रि 12 बजे तक समस्त आबकारी दुकाने (देसी तथा विदेशी शराब बीयर की थोक एवं फुटकर दुकान, मॉडल शाप, भांग एवं ताडी की दुकान) पूर्ण रूप से बंद रहेगी.


जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने बताया है कि मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्र करने के लिए समस्त बूथ लेबिल अधिकारियों द्वारा 1 अगस्त से घर-घर भ्रमण कर मतदाताओं के आधार नम्बर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित प्रपत्र फार्म-6बी में आधार नम्बर के एकत्रीकरण की कार्यवाही की जायेगी.







एसएचओ ने मतदान के प्रति भी लोगों को जागरूक किया. अपील की कि यदि किसी प्रकार की गड़बड़ी के बारे में अंदेशा हो तो तत्काल इसकी जानकारी पुलिस का दें. समय रहते ऐसे तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा. आश्वस्त किया कि शिकायत करने वाले का नाम – पता गोपनीय रखा जाएगा. बताया कि ग्राम सभा हरदिया जमीन का बूथ संख्या 62 व 63 अति संवेदनशील है.






