Tag: मछली पालन
मत्स्य पालक विकास अभिकरण द्वारा मत्स्य उत्पादन क्षमता विकास योजना में एक हेक्टेयर क्षेत्रफल के निजी/पट्टे के स्वामित्व वाले मत्स्य पालकों को तालाब के किनारे नर्सरी निर्माण हेतु लाभार्थियों का चयन मुख्य विकास अधिकारी के अध्यक्षता में किया जायेगा. योजना की लागत पंचास हजार होगी, जिसमें 50 प्रतिशत अनुदानित होगी एवं शेष धनराशि लाभार्थी को वहन करना होगा.
नगरा थाना क्षेत्र के कस्बा स्थित पंचफेड़वा पोखरे में शुक्रवार को एक व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. कस्बा निवासी ऐनुलहक (58) पुत्र स्व. करीम राइन मछली पालन के लिए पट्टे पर पोखरा ले रखा था. प्रतिदिन की भांति ऐनुलहक गुरुवार की रात अपने एक रिश्तेदार के साथ पोखरे के किनारे सो रहा था. रात में किसी काम से पोखरे में प्रवेश करते समय उसका पैर फिसल गया. वह तालाब मे डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई.