Featured Story, जिला जवार पीडब्ल्यूडी निर्मित तीन सड़कों का निरीक्षण किया बैरिया विधायक ने विधायक ने सभी सड़कों को अभियंताओं की उपस्थिति में कहीं जगहों पर खुदवाकर निर्माण के मानक को जांचा और निर्माण कार्य पर संतोष व्यक्त किया.
Featured Story, जिला जवार अप्रैल से सुरेमनपुर में गरीब नवाज एक्स. के ठहराव का आश्वासन : विधायक विधायक ने बताया कि चेयरमैन ने अपनापन दिखाते हुए उक्त ट्रेन का ठहराव अप्रैल से कराने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि उनसे जो कुछ भी हो पाएगा करेंगे.
Featured Story, जिला जवार पूर्व विधायक ठाकुर मैनेजर की 101वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि स्वर्गीय मैनेजर सिंह के पौत्र सतीश सिंह सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बाबा द्वारा डाली गई परंपराओं का निर्वहन हम सपरिवार करते रहेंगे.
जिला जवार, ब्रेकिंग न्यूज भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह सहित पांच पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह सहित पांच पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज
जिला जवार, लाइफ मंत्रा योगाचार्य संग बैरिया विधायक ने भी सिखाया योग सहतवार झुमक सिंह के बरतर योगा कार्यक्रम का आयोजन