अयोध्या में श्रीराम लला के नूतन विग्रह में प्राण-प्रतिष्ठा के मौके पर शिवपुर दीयर नई बस्ती बेयासी ढाला पर सोमवार को ढाले के राम भक्तों द्वारा श्रीराम जयराम जय-जय राम.. का जाप किया गया.
विकसित भारत संकल्प यात्रा के सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि परिवहन राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह के प्रतिनिधि हर्ष नारायण सिंह ने केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनायी.
घोड़हरा में जुलूस मदरसा रिजविया शमशुल उलुम से प्रारंभ होकर गांव के बीच बाजार से भ्रमण करते हुए घोड़हरा ढाला से वापस आकर जामा मस्जिद एवं बिलाल मस्जिद पर समाप्त हो गया.