Tag: बिल्थरारोड
भारतीय जनता पार्टी नगर इकाई की बैठक शनिवार को संजय जायसवाल के आवास पर सम्पन्न हुई. इसमें दयाशंकर सिंह को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की गई. बैठक को संबोधित करते हुए एनजीओ प्रकोष्ठ के सह संयोजक संजय जायसवाल ने कहा कि दयाशंकर सिंह को प्रदेश उपाध्यक्ष का दायित्व मिलने से जनपद समेत पूरे प्रदेश के युवाओं तथा पार्टी कार्यकर्ता उत्साह से लबरेज हैं
नेताजी ने गुंडाराज पर इतना जोरदार भाषण दिया कि जान से ही हाथ धो बैठे. उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था के मामले में प्रदेश सरकार की घेराबंदी करने की कवायद में जुटी भाजपा बलिया में थानेवार प्रदर्शन का सिलसिला शुरू कर चुकी है. इसी मुहिम के दौरान मंगलवार को बलिया में जानदार भाषण देने की कोशिश में एक कार्यकर्ता की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई.
