दोकटी थाने के बाबू के डेरा गांव में मंगलवार की दोपहर चिंगारी से लगी आग में नौ लोगों के रिहायशी मड़हे जलकर राख हो गये. वहीं, आधा दर्जन मवेशी भी झुलस गए हैं
दोकटी थाना क्षेत्र के बाबू के डेरा जयप्रकाश नगर निवासी एक भाई ने अपने विवाहिता बहन की उसके ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या कर शव छिपाने का आरोप लगाते हुए बैरिया पुलिस को तहरीर दिया है