बाढ़ पीड़ितों ने सांसद से का ध्यान अपेक्षित करते हुये कहा कि नेताजी गांव से बाढ़ का पानी तो निकल गया है लेकिन गांव के इर्द गिर्द हुये जलजमाव के कारण सड़न होने से दुर्गंध व अन्य बीमारियों का खतरा उत्पन्न हो गया है. स्वास्थ्य विभाग इससे बचाव निजात पाने के लिये गांव में कहीं पर भी छिड़काव नहीं किया गया. ग्रामीणों में विषैले जीव जंतुओं का डर बना हुआ है.
Tag: बाढ़पीड़ित
शुक्रवार को बाढ़ चौकी महावीर घाट अन्तर्गत राजकीय इंटर कालेज बलिया में जिलाधिकारी व अध्यक्ष इण्डियन रेड क्रास सोसायटी बलिया के निर्देशन के क्रम में अपर जिलाधिकारी राजेश सिंह के नेतृत्व में रेड क्रास सोसायटी द्वारा सदर तहसील अंतर्गत बेदुआ, बनकटा, चंदनपुर, वजीरापुर, निहोरा नगर, मखदुमही, शनिचरी मंदिर आदि के 40 बाढ़ पीड़ितों को किचेन सेट, मच्छरदानी और साबुन का वितरण किया गया.