Tag: बसंतपुर


सन् 1947 से लगातार बसंतपंचमी पर्व पर होने वाले ब्रहमलीन योगिराज श्रीश्री 1008 श्री सौदागर महाराज जी के 70वें चरण पादुका पूजन समारोह के उपलक्ष्य में आगामी 28 जनवरी से 01 फरवरी 2017 तक पांच दिवसीय धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों के अन्तर्गत श्री रामायण पाठ व श्री रूद्राभिषेकात्मक वैदिक नवचण्डी पाठात्मक व श्री लक्ष्मीनारायण हवनात्तमक महायज्ञ के साथ-साथ निःशुल्क योग शिविर एवं निःशुल्क नहर के किनारे पण्डित जी की फुलवारी, बसन्तपुर में किया जायेगा.







