
Tag: बलिया समाचार












रसद खाद विभाग का ट्रक खदान लेकर बिल्थरारोड आया था. खाली कर बलिया जा रहा था तभी तहसील गेट के सामने अचानक अनियंत्रित होकर बाइक को कुचल दीया. जिससे तहसील गेट के पास भारी भीड़ जुट गई. यह घटना देख लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. क्षतिग्रस्त बाईक नम्बर यू पी 60 ए पी 0749 है तो अनियंत्रित ट्रक का नम्बर यूपी 60 एच 1974 है. संजोग अच्छा रहा कि वहां और भी बाइक थी.


इस टास्क फोर्स में विश्वविद्यालय के फोरम ‘ लिविंग लिजेंड्स ऑफ बलिया’ के सदस्यों में से प्रो रमेश चन्द्र श्रीवास्तव, कुलपति, डाॅ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, समस्तीपुर, बिहार, प्रो गोपाल नाथ तिवारी, पूर्व प्रोफेसर, आई आई टी, दिल्ली, प्रो आनंद चौधरी, आयुर्वेद संकाय, बी एच यू, निर्भय नारायण सिंह, भारतीय रेल सेवा एवं डाॅ अवनीन्द्र सिंह, प्रधान वैज्ञानिक, भारतीय दलहन अनुसंधान संस्थान, कानपुर सम्मिलित रहे. जिनके साथ मिलकर कुलपति प्रो कल्पलता पाण्डेय ने विश्वविद्यालय के विकास के लिए विचार विमर्श किया.



विकास खंड कार्यालय पर सोमवार के दिन पिछले दिनों विकास खण्ड बांसडीह के ग्राम सभा शाहपुर निवासी रोजगार सेवक जितेंद्र चौहान के साथ कार्यालय में मारपीट तथा मस्टरोल फ़ाड़ने का मामला प्रकाश में आया था.
इस मामले में अभी तक दोषियों के खिलाफ करवाई नहीं किए जाने से नाराज दर्जनों की संख्या में रोजगार सेवकों ने खंड विकास कार्यालय के गेट पर ताला जड़कर कार्य बहिष्कार करते हुए गेट के सामने ही धरने पर बैठ गए. और जमकर नारेबाजी करने लगे.



उभांव थाने में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार देवरिया जिला के ग्राम तिवारी भठवा निवासी साधना कुशवाहा पुत्री जयप्रकाश कुशवाहा अपने ग्राम के पास गुरुकुल शिक्षण संस्थान खामपार में पढ़ाती थी. उसका प्रेम प्रसंग उसके पड़ोस के अंकित कुशवाहा से चल रहा था. वह जबरदस्ती शादी के लिए दबाव बना रहा था तथा शारीरिक, आर्थिक व मानसिक रुप से प्रताड़ित भी कर रहा था. प्रेमी ने आनलाइन 25 हजार रुपये बहका फुसलाकर वसूल भी लिया था, जिसे वह देने से इन्कार कर दिया था