नवनिर्वाचित विधायकों को ट्रेनिंग देंगे राम गोविंद चौधरी

पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी को कार्य स्थगन,अबिलम्बनिय लोक महत्व,एवम शून्यकाल के बारे में नवनिर्वाचित विधायकों को प्रशिक्षण देगे. इनके अलावा पूर्व प्रदेशाध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ह्र्दयनारणय दीक्षित भी संबोधित करेंगे.

बैरिया: स्कार्पियो की पिकअप से टक्कर, 6 लोग घायल

टक्कर इतनी तेजी से हई कि स्कार्पियो बिजली के पोल को तोड़ते हुए एक पेड़ से जा टकराई और काफी क्षतिग्रस्त हो गयी. वहीं पिकअप कुछ दूरी पर जा पलटी. संयोग रहा कि बिजली होने के बावजूद भी कोई बड़ी घटना घटने से बच गयी.

बांसडीह: अवैध बालू लदी ट्रैक्टर और ट्रक सहित 22 वाहनों पर हुई कार्रवाई

मुख्यमंत्री का फरमान होते ही बांसडीह तहसील प्रशासन अलर्ट,अवैध लाल बालू लदी टैक्टर , ट्रक सहित 22 वाहनों पर हुई कारवाई. एसडीएम दीपशिखा सिंह, सीओ प्रीति त्रिपाठी ,कोतवाल राजीव कुमार मिश्र गुरुवार को सुबह में निकल कर अभियान में जुट गए.

अवैध असहला व कारतूस ले जा रहे दो व्यक्ति गिरफ्तार

प्रभारी निरीक्षक सिकंदरपुर पंकज कुमार सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक सूर्यनाथ यादव ने चेकिंग के दौरान खरीद दरौली कंटा तिराहा के पास से अवैध असहला व कारतूस ले जा रहे दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया.

ठेला पर मरीज मामले के मरीज की हुई मौत

बुधवार के दिन जितेन्द्र की तबियत अचानक ज्यादा बिगड़ गयी. परिजन उसे वाराणसी लेकर जा रहे थे. इसी बीच चितबडा़गांव के आस पास उसकी मौत हो गयी.

Bansdih police arrested 9 warrantees

अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने शुरू किया अभियान

चेकिंग के दौरान उनके पास से एक देसी तमंचा 12 बोर एवं दो आदत जिंदा कारतूस प्राप्त हुआ. इसके पूर्व स्थानीय थाने पर आधा दर्जन मुकदमे पूर्व से ही कायम है.

रेवती: चेकिंग के दौरान गैंगेस्टर में वांछित एक युवक गिरफ्तार

प्रभारी निरीक्षक रामायण सिंह ने बताया कि रेवती-बैरिया मुख्य मार्ग पर कोलनाला के समीप मैं अपने हमराह अजीत यादव,सतीश चन्द,विपिन सिंह आदि के साथ वाहन चेकिंग कर रहा था. इसी बीच एक व्यक्ति पुलिस को देख भागने लगा.जिसे पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया.

28 मई को जुटेंगे पूर्वांचल विश्वविद्यालय के एलुमनाई

जौनपुर. वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति कैम्प कार्यालय में पूर्वांचल एलुमनाई एसोसिएशन की बैठक प्रो.निर्मला एस मौर्य की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. इसमें 28 मई को पूर्वांचल के पुरातन छात्रों का एक …

उमेश चतुर्वेदी को उत्कृष्ट लेखन और पत्रकारिता के लिए मिला देवऋषि नारद पत्रकारिता पुरस्कार

समारोह में वरिष्ठ पत्रकार और पूर्व सांसद बलवीर पुंज को पत्रकारिता में आजीवन उत्कृष्ट योगदान के लिए लाइफ टाइम सम्मान से नवाजा गया.

जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में छायावाद विषय पर व्याख्यान

बलिया. जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के अकादमिक भवन में मंगलवार को हिन्दी विभाग द्वारा विशेष आमंत्रित व्याख्यान का आयोजन किया गया.   इस अवसर पर वसंता कॉलेज, राजघाट की हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रो शशिकला त्रिपाठी ने …

जनपद स्तरीय मानिटरिंग समिति और प्रोजेक्ट मानिटरिग यूनिट की हुई बैठक

भारत सरकार की दस हजार एफपीओ गठन की योजना के अन्तर्गत इप्लीमेन्टिग एजेन्सी नाबार्ड, एसएफएसी एंव यूपी डास्य के माध्यम से नामित संस्था द्वारा गठित एफपीओ/एफपीसी के गतिविधियो प्रगति समीक्षा की गयी.

अनियंत्रित ट्रक ने बाइक को कुचला, बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त

रसद खाद विभाग का ट्रक खदान लेकर बिल्थरारोड आया था. खाली कर बलिया जा रहा था तभी तहसील गेट के सामने अचानक अनियंत्रित होकर बाइक को कुचल दीया. जिससे तहसील गेट के पास भारी भीड़ जुट गई. यह घटना देख लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. क्षतिग्रस्त बाईक नम्बर यू पी 60 ए पी 0749 है तो अनियंत्रित ट्रक का नम्बर यूपी 60 एच 1974 है. संजोग अच्छा रहा कि वहां और भी बाइक थी.

सिकंदरपुर में 22 मई को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

हास्पिटल के डायरेक्टर डी.एस. राय ने प्रेसवार्ता के दौरान दी. बताया कि सिकंदरपुर में पहली बार पुर्वांचल के जाने माने चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन किया गया है,

जे एन सी यू के विकास और भावी कार्ययोजना पर मंथन

इस टास्क फोर्स में विश्वविद्यालय के फोरम ‘ लिविंग लिजेंड्स ऑफ बलिया’ के सदस्यों में से प्रो रमेश चन्द्र श्रीवास्तव, कुलपति, डाॅ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, समस्तीपुर, बिहार, प्रो गोपाल नाथ तिवारी, पूर्व प्रोफेसर, आई आई टी, दिल्ली, प्रो आनंद चौधरी, आयुर्वेद संकाय, बी एच यू, निर्भय नारायण सिंह, भारतीय रेल सेवा एवं डाॅ अवनीन्द्र सिंह, प्रधान वैज्ञानिक, भारतीय दलहन अनुसंधान संस्थान, कानपुर सम्मिलित रहे. जिनके साथ मिलकर कुलपति प्रो कल्पलता पाण्डेय ने विश्वविद्यालय के विकास के लिए विचार विमर्श किया.

पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना के अंतर्गत डीएम ने लाभार्थी को दिया प्रमाण पत्र

जिलाधिकारी ने बच्चे से हाल-चाल लिया और उसकी पढ़ाई लिखाई के बारे में भी जानकारी हासिल की. इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी मो. मुमताज भी उपस्थित थे.

बाल विवाह रोकने के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

जन जागरूकता कार्यक्रम में महिला कल्याण विभाग, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, चाइल्ड लाइन एवं ग्राम प्रधान के साथ सहायक अध्यापिका उपस्थित रही .

कार्यालय में मारपीट के मामले को लेकर रोजगार सेवक हुए लामबंद, बीडीओ, कोतवाल ने दिया आश्वासन

विकास खंड कार्यालय पर सोमवार के दिन पिछले दिनों विकास खण्ड बांसडीह के ग्राम सभा शाहपुर निवासी रोजगार सेवक जितेंद्र चौहान के साथ कार्यालय में मारपीट तथा मस्टरोल फ़ाड़ने का मामला प्रकाश में आया था.
इस मामले में अभी तक दोषियों के खिलाफ करवाई नहीं किए जाने से नाराज दर्जनों की संख्या में रोजगार सेवकों ने खंड विकास कार्यालय के गेट पर ताला जड़कर कार्य बहिष्कार करते हुए गेट के सामने ही धरने पर बैठ गए. और जमकर नारेबाजी करने लगे.

योगा और युवा कार्यक्रम का सफल आयोजन, रोजगार मेला 21 मई को

नेहरू युवा केन्द्र बलिया और सैनिक सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में 16 मई को गांधी इंटर कॉलेज के मैदान में वार्षिक दौड़ तथा “योग और युवा” कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में लगभग 210 युवाओं और युवतियों ने प्रतिभाग किया

एक ही रात में दो घरों में लाखों की चोरी

घर की महिलाओं के चीख-पुकार सुन आसपास के लोग इकट्ठा हुए घटना के बारे में जानकारी आसपास के लोग आवाक रह गए और परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

चालबाज प्रेमी की प्रताड़ना की शिकार टीचर ने किया सोसाइड

उभांव थाने में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार देवरिया जिला के ग्राम तिवारी भठवा निवासी साधना कुशवाहा पुत्री जयप्रकाश कुशवाहा अपने ग्राम के पास गुरुकुल शिक्षण संस्थान खामपार में पढ़ाती थी. उसका प्रेम प्रसंग उसके पड़ोस के अंकित कुशवाहा से चल रहा था. वह जबरदस्ती शादी के लिए दबाव बना रहा था तथा शारीरिक, आर्थिक व मानसिक रुप से प्रताड़ित भी कर रहा था. प्रेमी ने आनलाइन 25 हजार रुपये बहका फुसलाकर वसूल भी लिया था, जिसे वह देने से इन्कार कर दिया था