बुधवार के दिन जुगाड़ गाड़ी पर अवैध शराब के निर्माण के लिए भाखर गांव में 12 बोरियों में नौशादर,फिटकरी,गुड़, महुआ लादकर अवैध शराब व्यवसायियों द्वारा ले जाया जा रहा था. इसी बीच इस बात की भनक ग्रामीणों को लग गई तथा ग्रामीणों ने जुगाड़ गाड़ी को घेर लिया. ग्रामीणों द्वारा जुगाड़ गाड़ी पर लदी बोरी खोलने पर यह देखा गया कि बोरी में गुड़, नौसादर,फिटकरी तथा महुआ मिश्रित करके भरा गया है.
Tag: बलिया न्यूज
मनियर थाना क्षेत्र के छितौनी निवासी तौसीफ खान पुत्र अलीबाग खान टेंपो से अपने ननिहाल पड़सरा गेहूं लेकर जा रहा था. वह जैसे ही नवानगर चट्टी के समीप पहुंचा कि टेंपो असंतुलित होकर पलट गया, जिसमें दबने से तौसीफ की मौत हो गई. वहीं टेंपो चालक टेंपो छोड़कर भागने में सफल रहा. घटनास्थल पर इकट्ठा लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पम्प संचालक ने बताया कि रमेश वर्मा पिछले 2 वर्ष से इस पेट्रोल पंप पर नोजल मैन का काम करता था. रविवार की रात लगभग 10 बजे काम करने के बाद वह कार्यालय में ही सो गया. सुबह पांच बजे के करीब पम्प के दूसरे कर्मचारी उसे जगाने लगे तो वह नहीं जगा. लोगों ने देखा कि वह बेजान पड़ा हुआ है. पेट्रोल पंप संचालक और मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी गई. घर वाले आनन फानन में लोग वहां पहुंचे. पुलिस ने कार्यालय की चाभी और सीसीटीवी कैमरे का फुटेज देखने के लिए अपने कब्जे में ले लिया है.
करमौता निवासी राम अशीष शर्मा अपनी पत्नी चंपा देवी और तीन पुत्रों के साथ मुंबई में रह कर अपना कारोबार करते हैं. करीब एक पखवारे पूर्व ही राज अपने माता पिता के साथ गांव आया था. मंगलवार को अपराह्न करीब चार बजे अपने दोस्तों के साथ कठौड़ा जंगली बाबा धाम घूमने निकला था. वहां पहुंच कर राज व उसके सभी सरयू नदी में स्नान करने लगे.
पीजी कॉलेज के प्रबंधक रविशंकर सिंह पिक्कू ने सरकार की इस योजना को सराहते हुए कहा कि निश्चित रूप से जिस प्रकार कोरोना लहर में ऑनलाइन पठन-पाठन चालू हुआ था, इसका अभाव बच्चों को खटक रहा था, जिसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरा करके बच्चों की पठन-पाठन का सपना साकार किया. उन्होंने छात्र -छात्राओं को इस बात की नसीहत दी, कि टेबलेट व स्मार्ट फोन का उपयोग अपने पठन-पाठन में करें. इसका दुरुपयोग कत्तई ना करें ताकि उनके पठन-पाठन का जीवन सार्थक हो सके.
रेवती थाना क्षेत्र के भाखर गांव निवासी सुग्रीव गोंड़ (40) वर्ष पुत्र स्वर्गीय लाल मुनि गोंड मंगलवार की सुबह शौच करने के लिए बघमरियां गांव के समीप स्थित ताल के किनारे पर गया था. जहां हाथ-पैर धोते समय वह गहरे में पानी में चला गया. ताल पर मौजूद अन्य लोगों ने जब सुग्रीव को डूबते हुए देखा तो तत्काल तालाब में उतर कर गये तथा सुग्रीव को तालाब में ढूंढ़ने लगे. सुग्रीव तालाब की तलहटी में मिल गया. जिसे लोगों ने बाहर निकाला लेकिन इस बीच सांसो ने सुग्रीव का दामन छोड़ दिया
सरियांव मनोवीर निवासी धर्मेंद्र यादव के यहां सोमवार को एक मांगलिक कार्यक्रम था. जिसमें वाराणसी के एमएस कैटर्स में देवरिया जनपद के लाररोड थाना क्षेत्र के मझवलिया नंबर-2 निवासी कैफ (18) पुत्र रियाजुद्दीन वेटर का काम करता था. कार्यक्रम समाप्त होने के बाद देर रात करीब रात करीब 2 बजे कैफ पानी पीने के लिए उठा. जैसे ही वह पानी पीने के लिए गया की पास के विद्युत पोल के समीप वह फिसलकर गिर गया और अचेत हो गया उसके सहकर्मियों ने घटना की सूचना एमएस कैटर्स के मालिक व धर्मेंद्र यादव को दी.
जांच से यह साथ इंगित होता है कि प्रधानाध्यापक बृजेन्द्र सिंह द्वारा अध्यापक सेवा नियमावली के विरूद्ध कार्य करते हुए अपने मूल दायित्यों का विपरीत स्वेच्छाचारिता पूर्ण आचरण करते हुए सरकारी खाद्यान्न विद्यालय खाद्यान्न भण्डार गृह पर न रखकर अवैध रूप से अपने घर पर भण्डारित किया गया. जिससे मिड-डे-मिल खाद्यान्न की काला बाजारी होने की प्रबल सम्भावना है तथा स्टाक रजिस्टर में भी समुचित अंकन नहीं किया गया. खण्ड शिक्षा अधिकारी, बैरिया की आख्या दिनांक 7 मई, 2022 से भी उक्त सभी आरोप पुष्टित होते हैं तथा बृजेन्द्र सिंह का उप नाम मिथिलेश सिंह है.
नगर पंचायत के वार्ड नंबर 5 निवासी गोलू राजभर 5 वर्ष पुत्र रामकिशुन राजभर टुल्लू पंप से नहाते समय हैंड पाइप का हंडिल पकड़ लिया. मशीन में प्रभावित विद्युत की चपेट में आ गया जिससे बालख की मौत हो गई. जैसे ही इस घटना की जानकारी सीयर पुलिस चौकी के प्रभारी निरीक्षक मदनलाल को हुआ वह तुरंत अपने मय हमराहीओं के साथ मौके पर पहुंच गए.
दो दिन पूर्व किसी ने ट्वीट कर अधिकारियों को जानकारी दी थी कि प्राथमिक विद्यालय इस्लामिया बैरिया के प्रधानाध्यापक विजेन्द्र सिंह बच्चों का एमडीएम का खाद्यान्न ठेला पर लादकर अपने घर ले जा रहे हैं. और उसका वीडियो बनाकर ट्वीटर पर डाल दिया था. ट्वीट का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने तत्काल उप जिलाधिकारी को इस प्रकरण पर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया.