बलिया-छपरा रेल खण्ड के मध्य रेवती थाना क्षेत्र के नारायणगढ़ गांव के सामने रेल पटरी पर ट्रेन चपेट में आने से एक 85 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गयी. सूचना मिलते ही मय हमराह मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक रामायण सिंह ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त होने के पश्चात आवश्यक पंचनामा आदि के बाद अन्त्य परीक्षण के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया. बताया जाता है कि मृतक वृद्ध मंद बुद्धि के थे.