हाई स्कूल परीक्षा के अंतिम दिन तीन फर्जी परीक्षार्थी पुलिस के हवाले

ज़ोनल मजिस्ट्रेट एवं तहसीलदार बांसडीह की कार्रवाई से नकल माफियाओं के हौसले पस्त हो गए हैं. अब तक 3 दर्जन लोगों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कराया जा चुका है.

भांजे की जगह परीक्षा दे रहे युवक को पकड़कर पुलिस को सौंपा

तहसीलदार ने परीक्षा दे रहे युवक की सघन जांच की. स्टेटिक मजिस्ट्रेट और केन्द्र व्यवस्थापक ने आधार कार्ड की जांच़ की तो आधार नम्बर फर्जी निकला.

रेवती इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र से एक “मुन्ना भाई” गिरफ्तार

मोहित ने बताया कि वह इण्टरमिडिएट पास कर चुका है. विक्रम दिल्ली में कोई नौकरी करता है. उसने बताया कि वह बिना लालच के उसकी जगह परीक्षा दे रहा था.