लाहाबन के पास बलिया-सियालदह एक्सप्रेस में अज्ञात लोगों ने पथराव कर दिया. पत्थर सामान्य बोगी में सवार पवन चौधरी (16) सिर में जाकर लगा. नतीजतन वह गंभीर रूप से घायल हो गया. झाझा से जसीडीह के लिए बलिया एक्सप्रेस खुली. इसी क्रम में लाहाबन हॉल्ट के पास किसी ने ट्रेन में पथराव कर दिया.