नीरुपुर में लड़की की संदिग्ध मौत, जांच में जुटी पुलिस

हल्दी थाना क्षेत्र के नीरुपुर की एक किशोरी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.

दौड़ में प्रिस तो कूद में रिया अव्वल

शिक्षाखण्ड बेलहरी के ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में जूनियर हाई स्कूल पुरास का परचम लहराया. इस प्रतियोगिता के 400 मीटर बालक दौड़ में प्रथम और बालिका दौड़ में दूसरा स्थान प्राप्त किया. वहीं लंबी कूद में इस विद्यालय ने बालिका वर्ग में प्रथम तथा बालक वर्ग में दूसरा स्थान प्राप्त किया.

जहां देखों वहीं पानी, मगर पीने के पानी कहीं नहीं

गंगा और उनके छोरों के बीच चल रहा है आइस पाइस. नेता लोग आते हैं, घुमते हैं, फोटो खिंचवाते हैं, चले जाते हैं. पानी में रहकर भी पानी के लिए मोहताज. संकट की इस घड़ी में कई गांवों के प्रधान ‘लापता’ है. मवेशी से लेकर बच्चों तक, पूरी दुनिया हाईवे पर है