दुबेछाप निवासी बाबू रमन माली पुत्र महेंद्र माली के घर लगभग 11:30 बजे के करीब घर में लगा बिजली के मेन बोर्ड से अचानक चिंगारी निकलने लगी. चिंगारी से निकली आग झोपड़ी को अपने बस में कर लिया. जब तक गांव वाले व परिजन आग बुझाने के लिए पहुंचे तब तक पूरी झोपड़ी व टीनसेड में रखा घर गृहस्थी का सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया