![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2022/06/Fierce-fight-between-two-sides-one-killed-three-injured1.jpg)
Tag: दो पक्षों में मारपीट
![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2022/06/Fierce-fight-between-two-sides-one-killed-three-injured1.jpg)
![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2022/03/beriy-police-station.jpg)
एसएचओ शिवशंकर सिंह ने बताया कि पूर्व प्रधान ललन राम का भांजा से मुर्गा खरीदकर लौट रहा था. तभी ललन राम के घर के पास नाली से कीचड़ मोटरसाइकिल से उड़ने को लेकर इसी गांव के कन्हैया सिंह से विवाद हो गया. कहासुनी के बाद मारपीट होने लगी. तब तक पीयूष सिंह व प्रियांशू वर्मा निवासी करमानपुर मौके पर पहुच गए. और कन्हैया सिंह के तरफ से कहासुनी करने लगे. मामला मारपीट में बदल गया, इस मारपीट में मनु पासवान 20 वर्ष पुत्र प्रबोध पासवान का दाहिना हाथ धारदार हथियार से कटकर झूल गया. वही सुनील कुमार पासवान 30 वर्ष पुत्र सुभाष पासवान को चाकू लग गया,जबकि राजेश पासवान 32 वर्ष पुत्र नन्हकू पासवान लाठी डंडे से घायल हो गए.