रेलवे ट्रैक सांकेतिक चित्र

रेलवे ट्रैक के किनारे मिला अज्ञात युवक का शव 

फेफना थाना क्षेत्र अंतर्गत दरामपुर रेल लाइन के किनारे एक अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.

Three people including an elderly woman riding an e-rickshaw injured in a collision with a safari car on NH-31 near Darampur village.

दरामपुर गांव के पास एनएच- 31 पर सफारी कार की टक्कर से ई-रिक्शा सवार एक वृद्ध महिला समेत तीन लोग घायल

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रामपुरचिट निवासी रामबिहारी उम्र 62, रामपुरचिट निवासी रामदयाल उम्र 40 व सरस्वती देवी उम्र 75 निवासी रामपुरचिट ई- रिक्शा पर सवार होकर बलिया की तरफ से फेफना की तरफ जा रहे थे, अभी दरामपुर गांव के पास पहुंचे थे कि विपरीत दिशा से आ रही सफारी कार ने जोरदार टक्कर मार दिया.