Tag: #तिरंगा_यात्रा
भारतवर्ष में राष्ट्रीय ध्वज के प्रति जागरूकता और देशभक्ति की भावना जागृत करने के उद्देश्य को लेकर शुक्रवार के शाम को आजादी का अमृत महोत्सव और हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत थाना दुबहर के प्रांगण में थाना अध्यक्ष अतुल कुमार मिश्रा ने तिरंगा फहराया तथा थाना परिसर से वाहन से पुलिस प्रशासन द्वारा रैली निकाली गई.
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत राष्ट्रीय ध्वज के प्रति जागरूकता तथा सरकार के आदेशानुसार ग्राम सभा ओझा कछुआ की प्रधान श्रीमती रेखा पांडे के नेतृत्व में कम्पोजिट विद्यालय सनाथ पाण्डेय के छपरा की प्रधानाध्यापिका विजेता सिंह व विद्यालय के बच्चों, शिक्षक, शिक्षिकाओं, कोटेदार प्रीति गोंड, रसोईया, सफाई कर्मी तथा ग्रामीणों ने रैली निकालकर हर्षोल्लास व बैंड बाजा के साथ ग्राम सभा में प्रभात फेरी लगाई.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी बलिया के तत्वाधान में 13 अगस्त 2022 को दोपहर 3 बजे से तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया है, जो आजादी के महानायक अमर शहीद मंगल पाण्डेय के स्मारक स्थल कदम चौराहा से प्रारंभ होकर शहीद चौक स्थित गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ समाप्त होगी.
पार्टी के मण्डल अध्यक्ष गणेश प्रसाद सोनी के नेतृत्व में स्थानीय गांधी इण्टर कालेज के प्रांगण से निकली यात्रा बस स्टेशन चौराहा,न्यू मार्केट,जल्पा मन्दिर,मोहल्ला गंधी,भिखपुरा,डोमनपुरा,नगरा चौराहा,हास्पिटल तिराहा,महावीर स्थान,सोनार पट्टी,जल्पा चौक,पुलिस चौकी रोड,जलालीपुर आदि का भ्रमण करते हुए पुनः अपने पूर्व स्थान पर पहुंच कर समाप्त हुई.