Front Page, बलिया शहर, बांसडीह, राजनीति Ballia-मंत्री संजय निषाद के बयान पर बवाल-करणी सेना ने रखा इनाम, सपा ने इस्तीफा मांगा तो कांग्रेस पहुंची पुलिस के पास प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के ‘बलिया के बहुत से लोगों’ को लेकर दिए गए बयान पर विवाद जारी है। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के नेताओं ने मंत्री का इस्तीफा मांगा है तो करणी सेना ने इनाम तक घोषित कर दिया है।
Front Page, बांसडीह, राजनीति Ballia-एसआईआर पर विपक्षी नेता भ्रम फैलाने में जुटे.. मंत्री संजय निषाद का समाजवादी पार्टी पर निशाना त्तर प्रदेश सरकार के मत्स्य मंत्री डॉ. संजय निषाद ने संगठन को नई दिशा देते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला।