Tag: डीएम






मध्यान्ह भोजन में मिलावट की बात सामने आने पर बीएसए डॉ. राकेश सिंह ने एक स्कूल के प्रधानाध्यापक समेत पांच शिक्षकों के वेतन पर अग्रिम आदेश तक रोक लगा दिया. इसके अलावा गुणवत्तायुक्त शैक्षणिक माहौल न मिलने तथा नामांकित 101 में महज 12 बच्चों की उपस्थिति पर भड़के बीएसए ने प्रधानाध्यापिका को फटकार लगाते हुए सभी शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया.







जिलाधिकारी गोविन्द राजू एनएस ने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिया कि निर्धारित समय सीमा में निर्माण कार्यों को पूरा करें. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि यदि किसी योजना को पूरा करने में धन की कमी है तो सम्बन्धित विभाग प्रयास करके वांछित धनराशि को अमुक्त कराना सुनिश्चित करे. जिलाधिकारी बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कार्यदायी संस्थाओं एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे.

जिलाधिकारी गोविन्द राजू एनएस ने बृहस्पतिवार को जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कई खामियां मिलने के साथ कई चिकित्सक भी नदारद मिले. हर ओपीडी और वार्ड में निरीक्षण करने के बाद डीएम ने सीएमएस को अस्पताल की व्यवस्था में सुधार लाने की कड़ी चेतावनी दी. डॉक्टरों को भी अपने दायित्वों का निर्वहन ठीक ढंग से करने को कहा.




