CRIME डायरी, जिला जवार, बांसडीह, ब्रेकिंग न्यूज संपूर्ण समाधान दिवस के दिन अधिकारियों के सामने युवक ने खुद को मारा चाकू, मचा हड़कम्प शनिवार को बांसडीह तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित था, जहां भूमि विवाद को लेकर अपनी मां के साथ पहुंचे युवक ने समस्या का समाधान न होने पर आक्रोशित होकर खुद को चाकू मार लिया.
जिला जवार, देश दुनिया, स्पेशल संझवत: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 3 नवंबर को कर सकते हैं मैरीटार गांव का दौरा सुरहाताल के किनारे पंहुचे डीएम-एसपी व अन्य अधिकारियों ने सभा स्थल का जायजा लेने के साथ ही आवागमन के रास्ते को भी देखा.