दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के ओडराई गांव का अरविन्द बनवासी दुबई के अजमान जेल से छूटकर रविवार को अपने घर आ गया. उससे दलालों ने 70 हजार रुपये लेकर टूरिस्ट वीजा पर सेंटरिंग के काम का हवाला देते हुये अगस्त माह में दुबई भेजा था. तीन महीने तक टूरिस्ट वीजा का समय था.