Tag: टीडी कालेज
बलिया के श्री मुरली मनोहर टाउन डिग्री कॉलेज में नामांकन के दौरान दो छात्र गुट आपस में भिड़ गए. सड़क पर सभा कर रहे छात्रों को पुलिस ने खदेड़ा. हिंसक संघर्ष पर आमादा छात्रों को तितर बितर करने के लिए पुलिस ने लाठियां भी भांजी. इस वारदात में दो छात्रों के घायल होने की सूचना है. इनमें से एक की हालत गंभीर है
बलिया में पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के नाम पर विश्वविद्यालय की घोषणा तो हुई. इस मद में धन का भी आवंटन हुआ, मगर विश्वविद्यालय का कामकाज अब तक नहीं शुरू हुआ. इस वजह से बलिया वासियों के मन में संदेह घर कर गया है कि कहीं जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय केवल चुनावी जुमला तो नहीं. ऐसा कहना है पूर्वांचल छात्र संघर्ष समिति के संयोजक नागेंद्र बहादुर सिंह झुनू का.
श्री मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बलिया के एमए द्वितीय सेमेस्टर प्राचीन इतिहास संस्कृति एवं पुरातत्व विषय के इसी कालेज के संस्थागत परीक्षार्थियों व जनपद के समस्त महाविद्यालयों के व्यक्तिगत परीक्षार्थियों की मौखिक परीक्षा 29 जुलाई को सुबह 7.30 बजे से होगी. उधर, रसड़ा स्थित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. कालिका मौर्य ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2016-17 में कक्षा 7, 8, 9 एवं 11 में छात्रों का प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है.
फूलन सेना भी मायावती के खिलाफ सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन की. टीडी कॉलेज चौराहे पर मायावती का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदेश संगठन मंत्री रमाशंकर राय ने कहा कि बसपा मुखिया मायावती को कौन नहीं जानता है. यह किसी से छिपा नहीं है. दयाशंकर सिंह के बयान को लेकर उनके परिवार का उत्पीड़न करना कतई ठीक नहीं है.
फूलन सेना बलिया के तत्वावधान में रविवार को टीडी कालेज चौराहा पर कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव का पुतला दहन किया गया. साथ ही पिछले दिनों सैदपुर में कैबिनेट मंत्री की सभा के दौरान आत्मदाह के प्रयास में झुलसे सत्येन्द्र बिन्द के खिलाफ सैदपुर कोतवाली में दर्ज मुकदमा एवं उपचार में लापरवाही बरते जाने के खिलाफ कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया.
छात्र संघर्ष समिति के आह्वान पर नगर के विभिन्न कालेजों के छात्रों ने सोमवार को जिला प्रशासन का पुतला फूंका. बताते चले कि 16 जून को डीआरडीए कार्यालय में कार्यरत सहायक अभियंता उमेश गुप्त के साथ अधीनस्थ कर्मचारियों द्वारा की गई मारपीट के विरोध में छात्र सड़क पर उतरे. इसके पूर्व छात्र संघर्ष समिति के बैनर तले प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से दोषी कर्मचारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की थी. छात्र नेताओं का कहना है कि अधिकारी की पिटाई के बाद भी कर्मचारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई न होना इस बात को साबित करता है कि बलिया में कानून नाम की कोई चीज नहीं रह गई है.
मुरली मनोहर टाउन डिग्री कालेज कई मायने में ऐतिहासिक रहा है. आज भी यहां आसपास के कई जिलों के छात्र पढ़ने-लिखने आते हैं. हालांकि यह कालेज अब बुढ़ा गया है. अब जरूरत है इसे नया कलेवर देने की. यह बातें केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने मंगलवार टीडी कालेज के छात्र संघ का उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कही. श्री सिंह कालेज ने सुंदरीकरण के लिए न सिर्फ अपनी तरफ 25 लाख रुपये देने की घोषणा की अपितु सांसद भरत सिंह से भी 25 लाख रुपये के योगदान दिलवाया.