टायर पंचर होने से पलटी टेंपो, दो बच्चे सहित पांच लोग घायल

चीता छपरा रानीगंज निवासी निरमा देवी 35 वर्ष पत्नी सिनोद पासवान, गोपाल नगर निवासी रामराज पासवान 35 वर्ष, दुर्गा 30 वर्ष पत्नी रामराज पासवान, गोविंद 18 वर्ष एवं निधि 5 वर्ष क्रमशः पुत्र व पुत्री रामराज पासवान भैंसहां ग्राम सभा के लाली के डेरा स्थित अपनी रिश्तेदारी से टेंपो पर सवार होकर रेवती की तरफ आ रहे थे.