Tag: टक्कर
पुलिस ने चालक को हिरासत में लेते हुए बोलेरो को अपने कब्जे में ले लिया. मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की अपराह्न धनंजय कुमार सिंह (35 वर्ष) निवासी हरपुर तथा मिथिलेश यादव (45 वर्ष) निवासी डुमरियां रेवती की तरफ से एक बाइक पर सवार होकर सहतवार की ओर जा रहे थे. उनकी बाइक अभी गायघाट स्थित ग्रामीण बैंक से थोड़ा पश्चिम पहुंची थी कि विपरीत दिशा से आ रही एक बोलेरो से टक्कर हो गई.
सूचना पर पहुची पुलिस ने ट्रेक्टर को कब्जे में लेकर शव को पोस्मार्टम के लिये भेज दिया. मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया. कोतवाली क्षेत्र के डेहरी गांव निवासी 40 वर्षीय हरिंद्र कन्नौजिया पुत्र मोतीचंद साइकिल से चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के टीकादेवरी नगपुरा गांव में किसी मित्र के यहां निमंत्रण पर जाने के लिए घर से निकले थे. वे गांव से जैसे ही मुख्य सड़क पर पहुंचे तभी कोटवारी की तरफ से मिट्टी लादकर तेज रफ्तार में आ रही ट्रैक्टर ट्राली ने साइकिल सवार हरिंद्र को जोरदार टक्कर मारते हुये अनियंत्रित होकर पलट गयी. टक्कर की आवाज सुन आस पास के लोग घायल को सीएचसी लाये जहां पर डाक्टरों ने हरिंद्र को मृत घोषित कर दिया.