Tag: जिला जज
तीन आरोपियों ने किया आत्मसमर्पण, बलिया में एनकाउंटर से डर रहे गैंगस्टर
बलिया में असलहा कारोबारी नन्दलाल आत्महत्या के आरोपी अजय सिंघाल, देव नारायण सिंह पूना व आलोक सिंह ने शुक्रवार को पुलिस को चकमा देकर कृष्ण कुमार सिंह द्वितीय के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. तीनों नन्दलाल आत्महत्या मामले में मुख्य आरोपी हैं.
प्राधिकरण के प्रभारी सचिव सर्वेश मिश्रा ने बताया कि इस लोक अदालत में सबसे ज्यादा राजस्व विभाग ने 14261 मामलों को निस्तारित किया, जबकि मोटर क्लेम से जुड़े 23 मामले हल हुए. फौजदारी एवं सिविल वादों से जुड़े कुल 1035 मामले निस्तारित किए गए, जिसमें 3.46 लाख रुपये अर्थदण्ड व 2.05 लाख समझौता राशि वसूल की गई.
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सौजन्य से बुधवार को दीवानी न्यायालय सभागार में ‘विधिक सेवा दिवस‘ का आयोजन हुआ. गोष्ठी में 12 नवम्बर दिन शनिवार को आयोजित होने वाली लोक अदालत के माध्यम से अधिक से अधिक वादों के निस्तारण की जरूरत के बारे में चर्चा की गई.