समाधान दिवस पर शिकायतें विशेष प्राथमिकता पर सुनी जाएं और उनका निर्धारित सीमा के अंदर निस्तारण हो- डीएम

जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि समाधान दिवस पर आई शिकायतों को विशेष प्राथमिकता पर सुनी जाए साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए की निर्धारित सीमा के अंदर ही निस्तारण हो. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जनता की कोई शिकायत आते ही अपने अधीनस्थों के माध्यम से उसके समाधान में लग जाए.

जनसमस्याओं का समयान्तर्गत व गुणवत्तापरक समाधान सरकार की प्राथमिकता: जिलाधिकारी

सदर तहसील में जन सुनवाई के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी यह सुनिश्चित कराएं कि जनता की समस्या का समाधान निर्धारित समयान्तर्गत व गुणवत्तापरक हो.

एमएलसी चुनाव के लिए मतदेय स्थलों और मतदाताओं की संख्या का हुआ अनुमोदन

जिले में 30 मार्च को सांय में आयोजित इण्टरमीडिएट अंग्रेजी विषय की परीक्षा निरस्त हुई थी. जिसकी परीक्षा अब 13 अप्रैल को प्रथम पाली में प्रात: 08 बजे से 11:15 बजे तक की समयावधि में जनपद के सभी पूर्व निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित करायी जायेगी.

बलिया से यूपी बोर्ड के 12वीं का अंग्रेजी का पेपर लीक, 24 जिलों में पेपर रद्द

माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा जारी बयान के मुताबिक, इंटरमीडिएट की अंग्रेजी विषय की सीरीज 316 ईडी और 316 ईआई के पेपर लीक होने के कारण वाराणसी, बलिया और आजमगढ़ समेत यूपी के 24 जिलों में रद्द परीक्षा निरस्त की गई है.

प्रशिक्षण कार्यक्रम में गैरहाजिर 164 कर्मियों को डीएम ने दी चेतावनी

जिलाधिकारी ने अनुपस्थित कर्मचारियों को चेतावनी दी है कि प्रशिक्षण की अवधि में उपस्थित होकर अनिवार्य रूप से ट्रेनिंग ले लें, अन्यथा की दशा में कड़ी कार्रवाई की जाएगी. अक्षम, दुर्घटना में घायल बीमार मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण स्थल पर मेडिकल बोर्ड द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. प्रशिक्षण स्थल पर मतदान कार्मिकों को कोविड संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन भी कराया गया.

news update ballia live headlines

रात 10 बजे से सुबह 6 बजे के बीच कोई भी जनसभा, रैली, नुक्कड़ सभा नहीं होगी

विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 एवं आगामी त्यौहार महाशिवरात्रि/होली को दृष्टिगत रखते हुए आगामी दो माह तक की अवधि के लिए जनपद सीमा के भीतर निवास करने वाले तथा आने जाने वाले समस्त व्यक्तियों के लिए धारा 144 लागू किया गया है.

निर्वाचन व्यय लेखों के निरीक्षण हेतु तिथियां घोषित

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण पर अनुदेशकों का सार संग्रह (अक्टूबर 2021) दस्तावेज 6 संस्करण 4 के अनुसार प्रचार अवधि में निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी को अपना निर्वाचन व्यय लेखा,व्यय प्रेक्षक के निरीक्षण हेतु कम से कम तीन बार प्रस्तुत करना अनिवार्य है.

चुनाव में शतप्रतिशत सहभागिता करने की दिलाई शपथ

पुलिस अधीक्षक ने यह निर्देश दिया कि कहीं आचार संहिता का उल्लंघन होता है या किसी प्रत्याशी या प्रत्याशी के समर्थक के द्वारा मतदाताओं को लालच दी जाती है तो उसकी सूचना प्रशासन को अवश्य दें.

जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधानों को टीकाकरण के संबंध में दिया निर्देश

जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने ग्राम प्रधानों को निर्देश देते हुए कहा पहला डोज नहीं लगवाया है वह अपना पहला डोज अवश्य लगवाएं साथी जिसने दूसरा डोज लगवा लिया है वह अपना बूस्टर डोज जरूर लगवाएं. इस समय स्कूल और कॉलेज बंद है अतः गांव में घर जा जाकर जिन बच्चों का टीकाकरण नहीं हुआ है उनका टीकाकरण कराये. 60 वर्ष के ऊपर के लोगों में इम्यूनिटी पावर कम हो जाती है उन लोगों का टीकाकारण जरूर करवाये. उन्होंने कहा कि जो भी ग्राम प्रधान अपने प्रयास से अपने गांव को शत-प्रतिशत वैक्सीनेट करवा लेगा उसे मेरे द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा और साथ ही सार्वजनिक रूप से सम्मानित किया जाएगा.

डीएम ने राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों संग की बैठक

जिलाधिकारी ने राजनीतिक पार्टी के प्रतिनिधियों से भी जरूर सुझाव लिए. जिन बूथों पर लोगों को मतदान करने के लिए अधिक दूरी तय करनी पड़ सकती है, उनको बदलने के संबंध में चर्चा हुई. इस संदर्भ में राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों ने अपनी सहमति व्यक्त की और जिलाधिकारी से आग्रह किया कि ऐसा कर देने से मतदाताओं को मतदान करने में काफी आसानी होगी.

डीएम व एसपी ने पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के साथ किया फ्लैग मार्च

सभी स्थानों पर अनाउंसमेंट कर बताया कि चुनाव में किसी से डरने की जरूरत नहीं है. आप अपने मत का प्रयोग निर्भीक व निष्पक्ष होकर करें! वहीं यदि किसी तरह की कोई भी व्यक्ति धमकी देता है तो तुरंत पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर जानकारी दें. उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता लगने के बाद सभी थाना प्रभारियों को संदिग्ध वाहनों तथा आने जाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखने हेतु निर्देशित किया गया है.

निर्माणाधीन कार्य समय से पूरा नहीं होने पर प्रोजेक्ट मैनेजर होंगे उत्तरदायी – डीएम

बलिया: जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वर्तमान में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी …

डीएम ने कोविड वैक्सिनेशन व विधानसभा चुनाव से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा की

वैक्सिनेशन की प्रगति खराब होने पर डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि को भी कड़े शब्दों में चेतावनी दी. बैठक में स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोविड से संबंधित सही सटीक डाटा उपलब्ध नहीं कराया जा सका. कुछ एमओआईसी के बैठक में अनुपस्थित थे. इस पर भी जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई.

नवागत जिलाधिकारी ने कार्यभार ग्रहण किया, सभी लोगों से टीका लगवा लेने की अपील की

कार्यभार ग्रहण करने के बाद नवागत जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने कलेक्ट्रेट कार्यालय का निरीक्षण किया. सभी अनुभाग के टेबलों पर गए और सम्बन्धित लिपिकों से उनके कार्य सम्बन्धी जरूरी पूछताछ की. कलेक्ट्रेट में साफ-सफाई की कमी मिलने पर प्रशासनिक अधिकारी अश्वनी तिवारी को फटकार लगाई. चेतावनी दी कि साफ-सफाई और सभी फाइलों का रख-रखाव बेहतर होना चाहिए.