
Tag: जाम




क्षेत्र के सोनापाली स्थित भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र कोदई पर कई दिनों से लाइन लगाने के बाद भी रुपये न मिलने से नाराज पुरुष-महिलाओ ने मंगलवार को दिन में लगभग 10 बजे नगरा रसड़ा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया तथा बैंक कर्मियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सूचना पर मयफोर्स पहुंचे नवागत थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने लोगों को समझा बुझाकर जाम हटवाया.

नोटबन्दी से परेशान आमजन का धैर्य अब जबाब देने लगा है. बैंकों से पैसे न मिलने की समस्या से दो चार हो रहे लोग अब मजबूरन सड़क पर उतर रहे हैं. ताजा मामला भारतीय स्टेट बैंक का है, जहां आरबीआई द्वारा पैसे न मिलने के कारण बैंक का ताला ही नहीं खुला. इससे नाराज ग्राहकों ने नगरा-बेल्थरारोड मुख्य मार्ग को जाम कर दिया.

भारतीय स्टेट बैंक की स्थानीय शाखा का सर्वर बुधवार को भी लगातार दूसरे दिन डाउन रहके कारण पैसा नहीं निकल पाने से गुस्साए लोगों ने न सिर्फ बैंक मे तोड़ फोड़ किया, अपितु बलिया -सिकन्दरपर मार्ग पर चक्का जाम कर दिया. थानाध्यक्ष सुखपुरा व क्षेत्र के कुछ प्रबुद्ध जनों के हस्तक्षेप तथा शाखा प्रबंधक से वार्ता के बाद लोगों ने जाम खत्म किया.





नोट बंदी के दो हफ़्तों से अधिक समय बीत जाने के बाद भी ग्रामीण अंचलों के बैंकों द्वारा भुगतान न किये जाने से लोगों की समस्यायें कम होने का नाम नहीं ले रही है. ग्रामीण अंचलों के बैंकों पर दलालों का कब्जा है, ग्राहक प्रतिदिन बैकों का परिक्रमा कर निराश होकर बैंक कर्मियों को खरी खोटी सुनाकर लौट जा रहे है. जबकि सरकार लोगों की समस्याओं के दूर करने के लिए रोज कोई न कोई नया आदेश पारित कर रही है.







