Tag: जागरूकता
मतदाताओं को जागरूक करने के लिए बेसिक शिक्षा परिषद पूरी तन्मयता से जुटा हुआ है. मतदाता जागरूकता रैलियां के माध्यम से ‘सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो‘, ‘युवा हो तुम देश की शान, जागो, उठो, करों मतदान‘, ‘जन-जन की यही पुकार, वोट डालो अबकी बार‘ व ‘लोकतंत्र का यह आधार, वोट न कोई हो बेकार‘ जैसे नारे सड़कों पर गूंज रहे थे.