सन्त सुदिष्ट बाबा के आश्रम परिसर कोटवा गांव के पूरब सुदिष्टपुरी में लगने वाले धनुष यज्ञ मेले के प्रथम चरण में लगने वाला अश्व मेला खरीद बिक्री में अपने शुरुआती दौर में ही शबाब पर है. यहां नए व पुराने दोनो तरह के नोटों से खरीद बिक्री होने से अश्व पालक व व्यापारी दोनों उत्साहित हैं.