बलिया में 86 अध्यापक, शिक्षामित्र, अनुदेशक मिले अनुपस्थित, बीएसए ने रोका वेतन

इन कर्मियों से सात दिनों में स्पष्टीकरण संबंधित खण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है

बिना मान्यता वाले स्कूलों पर अंतिम कार्रवाई को नोटिस, लग सकता है लाखों रुपए का जुर्माना

खंड शिक्षा अधिकारी ने बांसडीह क्षेत्र में बिना मान्यता के चल रहें 14 विद्यालयों पर कार्रवाई का अंतिम नोटिस जारी किया हैं।

खंड शिक्षा अधिकारी ने जारी किया निर्देश, सुधार नहीं हुई तो होगी कार्रवाई

खंड शिक्षा अधिकारी लोकेश मिश्र ने शिक्षा शिक्षा क्षेत्र हनुमानगंज के सभी प्राथमिक/उच्च प्राथमिक तथा कम्पोजिट विद्यालय के शिक्षकों को अलर्ट किया है.

कुछ विद्यालयों को बंद करने की नोटिस के बाद क्षेत्र में मचा हड़कंप

कुछ विद्यालयों को बंद करने की नोटिस के बाद क्षेत्र में मचा हड़कंप

नरही, बलिया. विकास खण्ड सोहांव में बिना मान्यता के संचालित विद्यालयों को खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय सोहांव द्वारा नोटिस जारी कर कुछ विद्यालयों का संचालन बंद करने और नोटिस का जवाब मांगने से क्षेत्र के विद्यालयों में हड़कंप मच गया है.

शिक्षक समाज का एक आईना है- बीइओ

दोनों खंड शिक्षा अधिकारियों ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक समाज का एक आईना है शिक्षक विद्यार्थियों में आचरण और संस्कार भरने के साथ ही उन्हें शिक्षा से अलंकृत करते हैं. जो उन्हें जीवन पर्यंत काम आते हैं. इसीलिए शिक्षकों को गुरु की उपाधि मिली हुई है. जिन्हें शास्त्रों में भगवान से भी बड़ा बताया गया है.