वकीलों का दल कोतवाली पहुंचा, मंत्री संजय निषाद के बयान पर केस दर्ज करने की मांग

कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के विवादित बयान को लेकर क्रिमिनल एण्ड रेवेन्यू बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव ओंकार सिंह ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर पर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है।

मई और जून माह में न्यायालय के समय में बदलाव

मई और जून माह में न्यायालय के समय में बदलाव

बलिया. प्रभारी जनपद न्यायाधीश ने बताया है कि दी सिविल बार एसोसियशन, बलिया एवं क्रिमिनल एण्ड रेवेन्यू बार एसोसिएशन, बलिया द्वारा आख्या प्राप्त होने के फलस्वरूप, बलिया जजशिप में माह मई एवं जून, 2023 में न्यायालयों का समय प्रातः 7:00 बजे से अपरान्ह 1.00 बजे तक तथा कार्यालयों का समय प्रातः 6:30 बजे से अपरान्ह 1.30 बजे तक निर्धारित किया जाता है.