गड़वार क्रिकेट टूर्नामेंट

 जय मां भवानी क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच भानु एकादश ने जीता, ट्रॉफी और हजारों रुपए का इनाम मिला

खड़ीचा गांव में चल रहे रात्रिकालीन जय मां भवानी क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला सोमवार की रात में भानु एकादश महाकलपुर व बगही क्रिकेट क्लब के मध्य खेला गया।

क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में घोड़हरा की टीम ने रेवती को पांच विकेट से हराकर ट्रॉफी पर किया कब्जा

घोड़हरा की क्रिकेट टीम ने पहले टॉस जीतकर रेवती को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया. रेवती क्रिकेट क्लब के खिलाड़ी निर्धारित 14 ओवरों में 143 रन बनाकर ऑल आउट हो गए. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी घोड़हरा की जौहरी क्रिकेट क्लब की टीम ने 12 ओवर 01 गेंद में ही 144 रन का लक्ष्य पूरा कर ट्राफी पर कब्जा कर लिया.