शनिवार को निर्दल उम्मीदवार केतकी सिंह ने स्थानीय नगर पंचायत में आधा दर्जन नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया. स्थानीय बाजार में सभा को संबोधित करते हुए केतकी सिंह ने कहा कि आपके अपार स्नेह तथा आशीर्वाद की बदौलत मैं मैदान में उतरी हूं.
भाजपा द्वारा बांसडीह विधानसभा की सीट गठबंधन के तहत भासपा के झोली में दिए जाने के पश्चात बांसडीह की भाजपा नेत्री केतकी सिंह ने निर्दल चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया.
भारतीय जनता पार्टी मे बगावत का सिलसिला जारी है. वाराणसी का आंच अभी धीमी नही हुई कि बांसडीह की पूर्व विधानसभा प्रत्याशी केतकी सिंह ने भी पार्टी से बगावत कर निर्दल चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी.