Tag: कलेक्ट्रेट
उत्तर प्रदेश के विकास हेतु शासन के नवीन एजेण्ड़ा 80 कार्यक्रम, 50 लाख से अधिक धनराशि के अपूर्ण परियोजना, जिला योजना, 20 सूत्री कार्यक्रम, सांसद आर्दश ग्राम योजना, मुख्यमंत्री द्वारा की गयी घोषणा से सम्बन्धित कार्यक्रम एवं अन्य योजनाओं के अन्तर्गत हुई उपलब्धि की समीक्षा बैठक 07 दिसम्बर को पूर्वान्ह 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में होगी.
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कसनी शुरू कर दी है. जिलाधिकारी गोविन्द राजू एनएस के निर्देश पर गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में एक प्रशिक्षण आयोजित किया गया. जिसमें प्रभारी अधिकरी कार्मिक सीडीओ संतोष कुमार ने इलेक्शन पर्सनल डेप्लायमेंट सिस्टम (ईपीडीएस) सॉफ्टवेयर पर मतदान एवं मतगणना कार्मिकों की डेटा फीडिंग के बारे में बताया.
सोमवार को जिले भर में सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती धूमधाम से मनाई गई. जिला सूचना कार्यालय में भी एक गोष्ठी आयोजित हुई, जिसमें वक्ताओं ने पटेल के व्यक्तित्व व कृतित्व की चर्चा करने के साथ उनके योगदान को याद किया. इसी क्रम में पुण्यतिथि पर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का भी भावपूर्ण स्मरण किया गया.
ददरी मेले के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण ने विभागों को विषेशकर विद्युत व लोनिवि विभाग को स्पष्ट चेतावनी दी कि अगर विभागीय लापरवाही से कोई हादसा हुआ तो सीधे हत्या का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया जाएगा. पुलिस अधीक्षक बलिया वैभव कृष्ण ने पुलिस स्मृति दिवस पर शुक्रवार को पुलिस लाइन में शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया.