जिलाध्यक्ष सुशांत राज भारत ने कहा कि प्रचंड महंगाई के विरुद्ध आम आदमी पार्टी सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष कर रही है. योगी सरकार तानाशाही पर उतारू है और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को घर पर नजरबंद कर रही है. पुलिस छापे डलवा रही है. उसके बावजूद भी सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता हमारे कार्यालय पर पहुंचे. वहां से पुलिस के द्वारा साथियों को बसों में भरकर कोतवाली ले जाया गया जो तानाशाही का उदाहरण है.
Tag: #आमआदमीपार्टी
आम आदमी पार्टी बलिया जनपदीय कार्यालय पर जिलाध्यक्ष सुशांत राज भारत ने बताया की आम आदमी पार्टी संगठन विस्तार के तहत जिले में प्रकोष्ठों का गठन कर रही है. उसके लिए आज तीन नामों की घोषणा की गई जिसमें बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष के रूप में डॉक्टर श्री प्रकाश सिंह, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष के रूप में राधेश्याम वर्मा जी और अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष के रूप में शोएब अहमद खान जी हैं.