Tag: आगजनी
दुबेछाप निवासी बाबू रमन माली पुत्र महेंद्र माली के घर लगभग 11:30 बजे के करीब घर में लगा बिजली के मेन बोर्ड से अचानक चिंगारी निकलने लगी. चिंगारी से निकली आग झोपड़ी को अपने बस में कर लिया. जब तक गांव वाले व परिजन आग बुझाने के लिए पहुंचे तब तक पूरी झोपड़ी व टीनसेड में रखा घर गृहस्थी का सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया
छपरा सारीब ग्राम सभा के पांडेय के छपरा राजभर बस्ती निवासी जगधारी राजभर की झोपड़ी से बुधवार की दोपहर अचानक आग की लपटें निकलने लगी. जब तक लोग कुछ समझ पाते तथा आग पर काबू पाने का प्रयास करते. तब तक आग ने विकराल रूप धारण करते हुए अगल बगल की तीन दर्जन से अधिक झोपड़ियों को अपनी जद में ले कर सामान सहित राख कर दिया.
रामपुर मशरीक गांव के कटान विस्थापित एक दर्जन परिवार छपरा सारीब ग्राम सभा में बसे हैं. इसी बस्ती निवासी बली यादव के घर अज्ञात कारणों से आग लग गई. जो तेज पछुआ हवा की वजह से विकराल रूप धारण करते हुए आसपास की झोपड़ियों को अपनी जद में ले लिया. जब तक लोग कुछ समझ पाते तथा आग पर काबू पाने का प्रयास करते. तब तक आग ने बली यादव,सुदर्शन यादव,संतोष यादव तथा कमलेश यादव की एक दर्जन झोपड़ियों को अपने जद में लेकर सामान सहित राख कर दिया.