Dokati Awaidh Sambandh

Ballia News: प्रेमी के साथ पत्नी ने की थी पति की हत्या! पति ने रंगे हाथ पकड़ लिया था

दुबई जाने के बाद उसकी पत्नी व गांव के ही राजेश साहनी के बीच प्रेम प्रसंग परवान चढ़ता गया. जब पति ने ..

woman files case husband

Wife Swapping का दबाव बनाते हुए पति बोला, तुम मेरे दोस्त के साथ सो जाओ, और मैं…’ नोएडा के महिला थाने में FIR दर्ज

महिला का आरोप है कि सीक्रेट पार्टी में पति उसे तो ले ही गया था, वो अपनी दोस्त की पत्नी को भी बुलाया था. पार्टी शुरू हुई तो महिला का कहना है कि उस पर शराब पीने के लिए जो दबाव बनाया गया वो तो अलग, उसके बाद जो ऑर्डर मिला वो सुन कर तो पैरों तले जमीन ही खिसक गयी.

फौजी पर उत्पीड़न के आरोप मामले में 20 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

एयरफोर्स में कार्यरत मोलनापुर गांव निवासी धर्मेंद्र राजभर ने उभांव पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि गैर संप्रदाय के एक गिरोह द्वारा उस पर अवैध सम्बन्ध का आरोप लगाकर ब्लैकमेल कर पैसा वसूलने का कार्य किया जा रहा है.